आत्मानंद स्कूलों में कॉमर्स व आर्ट्स की कक्षा शुरू करें
राजनांदगांव: गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों के सामने आर्थिक समस्या रोड़ा नहीं बने. इसके लिए प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की गई थी. प्रदेश में संचालित 403 अंग्रेजी स्वामी आत्मानंद स्कूलों में अब तक आर्ट्स विषय के शिक्षकों की सेटअप में स्वीकृति तक नहीं दी गई और कई स्कूलों में कॉमर्स विषय भी नहीं है, जिससे बच्चों को मजबूरन स्कूल बदलना पड़ रहा या फिर साइंस विषय की पढ़ाई करनी पड़ रही है.
जबकि ज्यादातर बच्चे कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई में रूचि लेते हैं. इसे देखते हुए शिक्षा सत्र 2024-25 से प्रदेशभर के सभी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में ऑर्ट और कामर्स संकाय का सेटअप देने की मांग छत्तीसगढ़ पैरेंटस एसोसिएशन ने की है.
बच्चों की रूचि को देखते हुए छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने वर्ष 2022 में सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर इन स्कूलों में आर्ट्स विषय आरंभ करने की मांग की थी, जिसके बाद ठीक चुनाव से पूर्व, पूर्व मुयमंत्री ने भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में आर्ट्स विषय आरंभ करने की घोषणा की थी, लेकिन जिमेदार अधिकारियों ने रूचि नहीं दिखाई.