राहुल को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग ने पकड़ा जोर
नई दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) और कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शनिवार को होने जा रही है. इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग शुरू कर दी है. वहीं सीडब्ल्यूसी बैठक में भी इस मुद्दे के साथ सरकार से लोकसभा उपाध्यक्ष का पद मांगने पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा शेयर मार्केट स्कैम पर जेपीसी और नीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया जा सकता है.
सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं. इसमें नतीजों की समीक्षा के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा होगी. 2014 व 2019 में कांग्रेस के पर्याप्त सांसद नहीं होने के चलते नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं मिल सका था. इस बार 99 सांसदों के जीतने के चलते यह पद कांग्रेस को मिलना तय है. ऐसे में बैठकों से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल को ‘मैन ऑफ द मैच’ बताकर नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने के लिए कहा है. शाम साढ़े पांच बजे पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी.
वायनाड को छोड़ सकते हैं राहुल: राहुल गांधी वायनाड से सांसद रहेंगे या रायबरेली से, इस पर राहुल ने अभी स्पष्ट कुछ नहीं कहा है, पर सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को जिस तरह राहुल गांधी को सौंपने की बात कही थी, लग रहा है कि राहुल रायबरेली से सांसद रह सकते हैं.
लोकसभा उपाध्यक्ष मांगने की तैयारी
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि इस बार विपक्ष के पास पर्याप्त संख्या में सांसद है. लोकसभा अध्यक्ष का पद का चुनाव सर्वसम्मिति से कराने की एवज में कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष का पद एनडीए से मांग सकती है. इस पर भी सीडब्ल्यूसी में चर्चा हो सकती है.