छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से 7वीं मौत: 26 सक्रिय मरीजों का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी है, जिसके चलते कोरिया जिले के एक बुजुर्ग मरीज की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह राज्य में स्वाइन फ्लू से होने वाली सातवीं मौत है. कोरिया जिले के कटोरा गांव के निवासी उमाशंकर सोनी (83) की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 16 अगस्त को पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें रायपुर के एमएमआई अस्पताल रेफर किया गया, जहां 17 अगस्त को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई.
रायपुर में दो दिनों तक इलाज के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, फिर 24 अगस्त को उन्हें अंबिकापुर लाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह करीब 7 बजे उनका निधन हो गया. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के 26 सक्रिय मरीज हैं.
बिलासपुर में स्वाइन फ्लू के 3 और डेंगू के 2 नए मामले
बिलासपुर में भी स्वाइन फ्लू और डेंगू के नए मामले सामने आए हैं. तिफरा, तेलीपारा और मस्तूरी क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के 3 नए मरीज मिले हैं, जिन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा, कोटा ब्लॉक में मलेरिया के साथ-साथ डेंगू के 2 नए मरीज मिले हैं. एक मरीज को अपोलो अस्पताल में और दूसरे को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मितानिन और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए घर-घर सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए हैं. शनिवार को भी कोरोना के दो पॉजिटिव मामले मिले थे.