गुजरात और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भयंकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया है कि सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र 30 अगस्त को पूर्वी अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. वहीं, सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में बहुत भारी बारिश 29 अगस्त को भी जारी रहने वाली है और कल से इसमें कमी आएगी. उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह से ओडिशा, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना में दो से तीन दिनों के दौरान बहुत भारी बारिश होने जा रही है. इसके अलावा, यूपी के लिए भी अलर्ट है कि पूर्वी यूपी में एक और दो सितंबर व पश्चिमी यूपी में दो सितंबर को भारी बारिश होने जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और मध्य भारत में अगले एक हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इसमें से सौराष्ट्र और कच्छ में 30 अगस्त, छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त, विदर्भ में 31 अगस्त और एक सितंबर, गुजरात में दो और तीन सितंबर, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में दो से चार सितंबर के बीच तेज बारिश होगी. वहीं, कोंकण, गोवा में 29 अगस्त से एक सितंबर, छत्तीसगढ़ में 29, 30 अगस्त और एक सितंबर, विदर्भ में 30 अगस्त और दो सितंबर, पूर्वी मध्य प्रदेश में 31-4 सितंबर, मध्य महाराष्ट्र में 31 अगस्त और एक सितंबर, गुजरात में 31 अगस्त, एक और चार सितंबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक से चार सितंबर, मराठवाड़ा में एक से तीन सितंबर, सौराष्ट्र व कच्छ में दो और तीन सितंबर के बीच मूसलाधार बारिश होने जा रही है.
पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अंडमान व निकोबार द्वीप, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड में भी बारिश जारी रहने वाली है. ओडिशा में 30 अगस्त तक बहुत भारी बारिश होगी. इसके अलावा, असम, मेघालय में 29 अगस्त और फिर एक से चार सितंबर, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले सात दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट है. अरुणाचल प्रदेश में दो से चार सितंबर, ओडिशा में एक सितंबर को तेज बारिश जारी रहेगी.
दक्षिण भारत की बात करें तो तटीय कर्नाटक में 30 अगस्त, केरल, माहे, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 29 और 30 अगस्त, तटीय कर्नाटक में 29, 31 अगस्त, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 30 और 31 अगस्त को भारी बारिश होने जा रही है. उत्तर भारत को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, यूपी में भी बारिश का दौर जारी रहेगी. इसमें से पंजाब में 29 अगस्त, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 29 अगस्त और दो सितंबर, उत्तराखंड में 29 अगस्त से दो सितंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक और दो सितंबर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो सितंबर, पश्चिमी राजस्थान में दो और तीन सितंबर, पूर्वी राजस्थान में एक, तीन और चार सितंबर को भारी बारिश होगी.