मेटल शेयरों के दम पर सेंसेक्स ने आज 85058 के नए ऑल टाइम हाई को टच करने में कामयाब रहा. निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.15 पर्सेंट ऊपर है. निफ्टी फार्मा भी 0.24 पर्सेंट और निफ्टी मीडिया भी 0.12 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी हेल्थ केयर भी 0.46 और निफ्टी ऑटो भी 0.37 पर्सेंट ऊपर है. गिरने वाले सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक निफ्टी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी हैं.
उड़ान भर रहे टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टीलऔर पावर ग्रिड के दम पर सेंसेक्स ने आज 85036 के नए ऑल टाइम हाई को टच करने में कामयाब रहा. टाटा स्टील में 3 फीसद से अधिक 1.81 पर्सेंट ऊपर है तो पावरग्रिड 1.41 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है.
कमजोर शुरुआत के बाद बाजार अब तेजी की पटरी पर लौटने लगा है. सेंसेक्स ने एक बार फिर नया इतिहास रचा है. आज इसने 85000 के आंकड़े को पार कर दिया है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी दोनों पर दबाव है. सेंसेक्स में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, नेस्ले, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, रिलायंस जैसे स्टॉक्स में तेजी है. जबकि, इन्फोसिस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, आईटीसी, टाइटन आदि में गिरावट है.
शेयर मार्केट की तेजी पर आज ब्रेक लग गया है. बीएसई सेंसेक्स 67 अंक नीचे 84860 के लेवल पर खुला. जबकि, एनएसई का निफ्टी भी 17 अंकों की गिरावट के साथ 25921 पर खुला.
क्या आज भी घरेलू शेयर मार्केट इतिहास रचेगा? क्या सेंसेक्स आज 85000 के लेवल को टच कर पाएगा? क्या निफ्टी 26000 को पार करेगा? आज निवेशकों के मन में आज ऐसे कई सवाल उठ रहे होंगे. इन सवालों के जवाब तो बाजार खुलने पर ही मिलेंगे, लेकिन अभी हम ग्लोबल मार्केट के संकेतों की बात करें तो मंगलवार यानी आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है. क्योंकि, एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार एसएंडपी 500 और डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज के साथ मामूली बढ़त के साथ रातोंरात बंद हुए.
बता दें सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. बीएसई का सेंसेक्स 384.30 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 84,928.61 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 148.10 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 25,939.05 पर बंद हुआ.
आज के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार: बाजारों में चीन के प्रोत्साहन उपायों पर आशावाद के बीच कारोबार हुआ. जापान का निक्केई 225 1.47 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.6 प्रतिशत और कोस्डैक 0.68 प्रतिशत चढ़ा. हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 2.18 प्रतिशत की तेजी आई.
गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,990 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 75 अंकों का प्रीमियम है. यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था.
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ. डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 61.29 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 42,124.65 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 16.02 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 5,718.57 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 25.95 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 17,974.27 पर बंद होने में कामयाब रहा.