अपराधराष्ट्रीय

जेल में हो रही थी रामलीला, मौका देखकर दो कैदी दीवार फांदकर हो गए फरार

दशहरे के नजदीक आते ही जगह-जगह पर रामलीला के मंचन शुरू हो जाते हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के रोशनाबाद जेल में रामलीला हो रही थी. इसी रामलीला कोर दो कैदी देखने के लिए गए हुए थे, तभी मौका देखते ही पुताई में इस्तेमाल की जाने वाली सीढ़ी रखी हुई थी. बस फिर क्या, दोनों ही कैदियों को वहां से बाहर निकलने का अच्छा मौका मिल गया. रामलीला देखते-देखते कुछ समय बाद ही मंच से दूर गए और वापस नहीं लौटे.

जिला कारागार हरिद्वार में चल रही रामलीला और निर्माण कार्य का फायदा उठाकर जिला जेल से दो कैदी फरार होने में कामयाब रहे इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आज सुबह मौके पर पहुंचे जेल आईजी सहित डीएम और एसएसपी ने जेल का निरीक्षण किया.

हत्या के आरोप में आजीवन कारावास

जेल से फरार हुए कैदियों में से एक पंकज कुमार को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. जबकि, दूसरा कैदी रामकुमार का मामला अभी केस में चल रहा था और कोर्ट में सुनवाई की जानी थी. दोनों कैदियों ने जेल से बाहर निकलने के लिए एक सीढ़ी का सहारा लिया.

जेल के अंदर कुछ काम चल रहा था, उसी के कारण वहां सीढ़ी लगाई गई थी. दोनों ही वहां से सबकी नजरों से दूर आए और सीढ़ी के जरिए बाहर निकल गए. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कारण दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. कैदी पंकज रुड़की और रामकुमार उत्तर प्रदेश के गोंड़ा का रहने वाला है. फिलहाल, जेल प्रशासन दोनों ही कैदियों को जल्द से जल्द खोजने की कोशिश में जुटा हुआ है.

जिलाधिकारी ने क्या कहा?

हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया की जिला कारागार में अपहरण और हत्या के मामले में दो बंदी जेल में बंद थे जो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं जेल के अंदर एक निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य में लाई गई सीढ़ी की मदद से दोनों कैदी जेल से फरार होने में कामयाब रहे. जिलाधिकारी ने बताया इस मामले में जेल प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है. जेल में चल रही रामलीला में भाग न लेकर सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए था इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच भी कराई जाएगी.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button