ट्रेंडिंग

How to Reach Chorla Ghat: चोरला घाट से लाइए मनमोहक यादें

How to Reach Chorla Ghat: अगर आप आने वाली छुट्टियों में घूमने के लिए गोवा जैसी जगहों की तलाश में हैं, तो आपको चोरला घाट जरूर जाना चाहिए. यह भारत के पश्चिमी घाट में स्थित एक पहाड़ी दर्रा है, जो गोवा और कर्नाटक को जोड़ता है. दरअसल, यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरी-भरी हरियाली और एडवेंचर से भरपूर घुमावदार सड़कों के लिए खास लोकप्रिय है.

कैसे जाएं, कब जाएं

महाराष्ट्र या गोवा से सड़क मार्ग द्वारा यहां पहुंचा जा सकता है. वैसे यहां का निकटतम शहर कर्नाटक में बेलगाम और गोवा में पणजी है, जहां आप फ्लाइट या ट्रेन से पहुंच सकते हैं. फिर आगे का रास्ता बस या टैक्सी से पूरा कर सकते हैं. चोरला घाट की यात्रा का सबसे अच्छा समय अक्तूबर से मई है. यहां प्राकृतिक दुश्यों से भरपूर कई रिजॉर्ट्स हैं, जहां आप रुक सकते हैं.

क्यों जाएं

● चुनौती से भरपूर ड्राइव का आनंद यहां लिया जा सकता है, और वह भी लुभावने दृश्यों को देखते हुए. असल में दर्रे तक जाने वाली सड़क अपनी घुमावदार प्रकृति और खड़ी ढलानों के लिए जानी जाती है, जहां ड्राइव करना किसी चुनौती से कम नहीं है. सड़कें घुमावदार व संकरी हो सकती हैं, इसलिए सावधानी से गाड़ी चलाएं.

● दर्रे के किनारे के सुंदर स्थान पिकनिक व ताजी हवा का आनंद लेने के लिए आदर्श हैं, जहां अकसर पर्यटकों की भीड़ भी देखने को मिल जाती है.

● रास्ते में कई झरने देखने को मिलते हैं, जिनमें दूधसागर और तांबडी सुरला झरना शामिल हैं.

● यहां कई ट्रेकिंग ट्रेल्स भी हैं,जहां आप ट्रैक कर सकते हैं. साथ ही आप यहां हाइकिंग भी कर सकते हैं.

● भगवान शिव को समर्पित तांबडी सुरला मंदिर देख सकते हैं, जो अपनी अनूठी वास्तुकला के लिए जाना जाता है.

● चोरला घाट विविध वन्य जीवों, विशेषकर पक्षियों का घर भी है, जहां आप पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियां देख सकते हैं और फोटोग्राफी कर सकते हैं.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button