रायपुर संभागछत्तीसगढ़

रायपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, इंडिगो विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

रायपुर एयरपोर्ट से एक बड़ी सामने आई है. यहां पर नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की जानकारी मिली है. इसके बाद विमान की तत्काल रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया.

इस घटना की जानकरी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं, बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है. विमान की जांच की जा रही है.

सभी यात्री हैं सुरक्षित

जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी ने फ्लाइट की जांच करना शुरू कर दिया है. इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं. वहीं, फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को बम की धमकी के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है: कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर (ग्रामीण)

रायपुर (ग्रामीण) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने कहा, “नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को बम की धमकी के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है.”गौरतलब है कि अक्टूबर में 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिली थी और बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं. इस वजह से विमान कंपनियों को 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ था.

नागपुर से कोलकाता जा रही थी फ्लाइट

यह फ्लाइट नागपुर से कोलकाता जा रही थी. बम की सूचना के बाद फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर रायपुर में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में कुल 187 यात्री और 6 क्रू मेंबर भी थे. फिलहाल बम निरोधक दस्ता सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम एयरक्राफ्ट की जांच कर रही है. यात्रियों को एयरपोर्ट के लाउंज में बैठाया गया है. फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button