बिहार के वैशाली जिले से साइबर क्राइम (Cyber Crime) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला चार युवकों के साथ किराए के मकान में रहती थी, जिसे लेकर पड़ोसियों को शक हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की. महिला के जवाब ने पुलिस के होश उड़ा दिए. यह गैंग (Gang) नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) करके लोगों को ठगता था. आइए जानते हैं पूरा मामला.
नौकरी के नाम पर साइबर ठगी
पुलिस ने साइबर ठगी में शामिल इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी है. पुलिस ने उनके पास से 9 मोबाइल फोन (Mobile Phones), 13 सिम कार्ड (SIM Cards), 8 एटीएम कार्ड (ATM Cards), 2 पासबुक, 2 पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड और एक वोटर आईडी बरामद किया है.
पुलिस की कार्रवाई
साइबर थाना वैशाली को प्रतिबिंब पोर्टल पर दर्ज शिकायत से जानकारी मिली कि दो मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल पटना और बेतिया में जॉब ऑफर (Job Offers) के नाम पर ठगी के लिए किया जा रहा था. डीएसपी चांदनी सुमन ने बताया कि इन नंबरों की जांच से पता चला कि ये औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक्टिव हैं. इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई.
कैसे काम करता था गिरोह?
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से उनके सर्टिफिकेट और दस्तावेज मंगाता था. इसके बाद रजिस्ट्रेशन (Registration) और प्रोसेसिंग चार्ज (Processing Charge) के नाम पर पैसे वसूलते थे. इसके अलावा, यह लोग OLX पर फर्जी विज्ञापन (Fake Job Ads on OLX) देकर भी लोगों को ठगते थे.
गिरफ्तार आरोपी
डीएसपी चांदनी सुमन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चार व्यक्ति वैशाली जिले के हैं, जबकि महिला आरोपी रूपा सरकार पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.
पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऑनलाइन जॉब ऑफर (Online Job Offers) के झांसे में आने से बचें. किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर क्राइम सेल (Cyber Crime Cell) को दें.