ट्रेंडिंगमनोरंजनराष्ट्रीय

Wedding Cancels After Groom Dances On Choli Ke Peeche: दूल्हे ने दोस्तों के चक्कर में ‘चोली के पीछे’ गाने पर किया डांस, ससुर जी ने गुस्से में शादी ही तोड़ दी

Wedding Cancels After Groom Dances On Choli Ke Peeche: दूल्हे ने अपनी शादी में चोली के पीछे क्या है गाने पर किया डांस, तो ससुर जी इतना गुस्सा हो गए कि शादी ही तोड़ दी. इस घटना से जुड़ी खबर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि रील के चक्कर में सब हो रहा है!

 सोशल मीडिया पर भारतीय शादियों के तमाम वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इनमें कुछ पल हंसाने वाले होते हैं, तो कुछ दिल को छू लेने वाले. शादियों में दूल्हे और दुल्हन की एंट्री से लेकर उनके डांस की खूब डिमांड रहती है. लेकिन दिल्ली में एक दूल्हे को अपनी शादी में नाचना हद से ज्यादा महंगा पड़ गया. दरअसल, हुआ यह कि दूल्हा दोस्तों के बार-बार कहने पर चोली के पीछे क्या है… गाने पर मस्ती में नाचने लगता है. यह देखकर दुल्हन के पिता को गुस्सा आ जाता है और वह शादी ही तोड़ देते हैं.

  इंटरनेट पर छाई शादी टूटने की खबर

माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @xavierunclelite नाम के हैंडल से एक अंग्रेजी न्यूज पेपर की कटिंग शेयर की गई. इस कतरन पर एक खबर है, जिस पर लाल रंख से गोला बनाया गया है. इस खबर की हेडलाइन है – अपने रिश्तेदारों का मनोरंजन करने के लिए दूल्हे ने चोली के पीछे गाने पर डांस किया तो लड़की के पिता ने शादी की कैंसल कर दी. इस खबर के साथ एक विज्ञापन है, जिसमें लिखा है – फ्री मनोरंजन तो सबको अच्छा लगता है. बस बात को उठाते हुए ‘जेवियर अंकल’ ने कैप्शन लिखा – यकीनन मैंने आज से पहले विज्ञापन का ऐसा प्लेसमेंट नहीं देखा!

यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है, जिसे इंस्टाग्राम से लेकर वॉट्सऐप तक पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. जेवियर अंकल की पोस्ट को खबर लिखे जाने तक लगभग ढाई लाख व्यूज और तीन हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा तमाम यूजर्स कमेंट सेक्शन में खुलकर अपनी दिल की बात लिख रहे हैं. एक शख्स ने लिखा – दोस्तों के चक्कर में दूल्हा बदनाम हो गया. दूसरे ने लिखा – ग्रूम ऑफ द ईयर. वहीं एक शख्स ने लिखा – अरेंज मैरेज नहीं एलिमिनेशन राउंड चल रहा था. वैसे इस मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में लिखें.

क्या है पूरा मामला?

 वायरल पोस्ट के अनुसार, 16 जनवरी को नई दिल्ली में जब दूल्हे अपनी बारात के साथ वेडिंग वेन्यू पर पहुंचा और मशहूर गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर नाचने लगा, तो उसके ससुर ने शादी ही तोड़ दी. शादी में मौजूद मेहमानों के मुताबिक, दूल्हे के दोस्त उसे लगातार डांस करने के लिए उकसा रहे थे. जैसे ही यह गाना बजा तो दूल्हा खुद को रोक नहीं पाया और मस्ती में नाचने लगा. जहां कुछ मेहमान दूल्हे का उत्साह बढ़ा रहे थे, वहीं दुल्हन के पिता अचानक वहां पहुंचे और अपने होने वाले दामाद का यह बर्ताव देखकर गुस्से में शादी तोड़ दी. उन्होंने इसे अपने पारिवारिक मूल्यों का अपमान बताया.

दुल्हन इस फैसले से बेहद दिखी थी और रोती हुई नजर आई, जबकि दूल्हा उसके पिता को समझाने की कोशिश करता रहा कि यह सब सिर्फ मस्ती में किया गया डांस था. हालांकि, दुल्हन के परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, उसके पिता शादी रद्द करने के बाद भी गुस्से में थे और उन्होंने अपनी बेटी को दूल्हे के परिवार से कोई संबंध न रखने का सख्त आदेश दिया. जो शादी खुशी और उत्सव का माहौल लेकर आई थी, वह दोनों परिवारों के लिए एक बड़ी त्रासदी बन गई.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button