छत्तीसगढ़अपराध

Jashpur News: घर में घुसकर महिला सरपंच की हत्या, फरवरी में जीता था चुनाव, राजनीति हो सकता है मर्डर का कारण

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार को एक महिला सरपंच की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार दोपहर में करीब 12 बजे महिला सरपंच के घर पर घुसकर अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में तुमला थाना क्षेत्र के डोंगादरहा गांव में सरपंच प्रभावती सिदार की हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि सिदार की हत्या तब की गई जब वह अपने घर पर सब्जी के बगीचे में थीं.

फरवरी में जीता था सरपंच का चुनाव

सिदार इस वर्ष फरवरी में पंचायत चुनाव में डोंगादरहा ग्राम पंचायत के सरपंच के रूप में चुनी गई थीं. अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वारदात के समय सिदार अपने घर पर अकेली थीं. जब उनकी बेटी वहां पहुंची तो उसने उन्हें गंभीर रूप से घायल पाया. बेटी ने शोर मचाया तब परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे.

डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

अधिकारियों ने बताया कि सिदार को कोतबा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां चिक्त्सिकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और बाद में फोरेंसिक विशेषज्ञों, श्वान दस्ते तथा साइबर सेल के दलों को भी वहां बुलाया गया. अधिकारियों ने बताया, ‘‘सिदार के चेहरे तथा गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए चोट के निशान पाए गए हैं.

अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

राजनीति हो सकती है हत्या की वजह

बताया जा रहा है कि प्रभावती सिदार के पति उत्तम सिदार पहले सरपंच रह चुके हैं. सरपंच संघ के अध्यक्ष भी थे. हाल ही में प्रभावती ने चुनाव जीतकर सरपंच का पद संभाला था. ऐसे में हत्या चुनावी रंजिश से जुड़ी हो सकती है. जशपुर एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि महिला के गले और चेहरे में चोट के निशान मिले हैं. अलग-अलग पहलुओं से जांच की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button