
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को साफ किया कि कोरोना वैक्सीन का दिल के दौरे से होने वाली मौतों से कोई संबंध नहीं है। आईसीएमआर और एनसीडीसी के अध्ययन में यह बात साबित हो चुकी है। इस विषय में एम्स का अध्ययन जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का यह बयान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की टिप्पणी के बाद आया। सिद्धरमैया ने हासन में दिल के दौरे के कारण हुई कई मौतों के लिए कोविड टीके को जिम्मेदार ठहराया था। सिद्धरमैया के बयान पर स्थिति साफ करते हुए मंत्रालय ने कहा कि कई स्वास्थ्य एजेंसियों ने अचानक और अस्पष्ट कारणों से मौत के मामलों की जांच की है, जिनमें निर्णायक रूप से स्थापित हो गया है कि कोविड टीकाकरण और अचानक मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।
बयान में यह भी कहा गया कि आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के अध्ययनों से पुष्टि होती है कि भारत में कोविड टीके सुरक्षित हैं तथा इनके गंभीर दुष्प्रभाव के मामले बेहद कम हैं। अचानक हार्ट अटैक के पीछे आनुवांशिक कारण, जीवनशैली, अन्य बीमारियां और कोविड के बाद की जटिलताएं जैसे कई कारण हो सकते हैं।