राजनांदगांव . सोशल मीडिया (Social Media) में स्कॉर्पियो बेचने का एड देखकर संपर्क करना 8 वी बटालियन के आरक्षक को भारी पड़ गया. अज्ञात आरोपी ने आरक्षक से 1 लाख 71 हजार रुपए की ठगी कर ली. तुलसीपुर के साधु चाल में रहने वाले आरक्षक उपेंद्र धामगये ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.
पुलिस ने बताया कि आरक्षक उपेंद्र ने सोशल मीडिया में स्कॉर्पियो बेचने का एड देखा. जिसमें दिए नंबर पर उन्होंने कॉल कर खरीदी की इच्छा जताई. संबंधित व्यक्ति ने फोन पर गाड़ी के कागजात दिखाकर सौदे के लिए एडवांस रकम मांगी. जिसकी बात में आकर आरक्षक ने बारी-बारी से 1 लाख 71 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर दिया. इसके बाद उक्त व्यक्ति आनाकानी करने लगा. तब जाकर आरक्षक को ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की. कोतवाली पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.