Aaj Ka Panchang 18 नवंबर 2022 का पंचांग:ऐसी रहेगी ग्रहों की स्थिति
हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं. आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
हिन्दू काल गणना के अनुसार ‘चन्द्र रेखांक’ को ‘सूर्य रेखांक’ से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है. एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं. शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है. तिथि के नाम – प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा.
18 नवंबर के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
विक्रम संवत- 2079
मास पूर्णिमांत- अगहन
पक्ष- कृष्ण
दिन- शुक्रवार
ऋतु- हेमंत
नक्षत्र- पूर्वा फाल्गुनी
करण- गर और वणिज
सूर्योदय – 6:46 AM
सूर्यास्त – 5:37 PM
चन्द्रोदय – Nov 18 1:09 AM
चन्द्रास्त – Nov 18 2:09 PM
अभिजीत मुहूर्त- 11:50 AM – 12:33 PM
18 नवंबर का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
यम गण्ड – 2:54 PM – 4:16 PM
कुलिक – 8:07 AM – 9:29 AM
दुर्मुहूर्त – 08:56 AM – 09:40 AM और 12:33 PM – 01:17 PM
वर्ज्यम् – 06:40 AM – 08:20 AM
18 नवंबर 2022, दिन शुक्रवार को अगहन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि सुबह 09:33 तक रहेगी. इसके बाद दशमी तिथि रात अंत तक रहेगी. इस दिन पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र पूरे दिन रहेगा. शुक्रवार को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र होने से सिद्धि नाम का शुभ योग दिन भर रहेगा. इसके अलावा वैधृति और विषकुंभ नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे. इस दिन राहुकाल सुबह 10:50 से दोपहर 12:11 तक रहेगा.
ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी
शुक्रवार को चंद्रमा सिंह राशि में, सूर्य, बुध और शुक्र वृश्चिक राशि में, शनि मकर राशि में, मंगल वृष राशि में, राहु मेष राशि में, गुरु मीन राशि में (वक्री) और केतु तुला राशि में रहेंगे. शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए. अगर यात्रा करना जरूरी हो तो जौ या राईं खाकर घर से बाहर निकलें.