एलन मस्क (Elon Musk) X यूजर्स को नया फीचर ऑफर कर रहे हैं. इस नए फीचर का नाम ‘Articles’ है. नया फीचर यूजर्स को बड़ा कॉन्टेंट शेयर करने की सुविधा देता है. इसकी मदद से यूजर टेक्स्ट के साथ इमेज, फोटो, वीडियो, लिंक्स और GIF को पोस्ट कर सकते हैं. कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार नया फीचर यूजर्स को आर्टिकल फॉर्मैट करने के लिए हेडिंग्स, सबहेडिंग्स, बोल्ड, इटैलिक्स, स्ट्राइकथ्रू, इन्डेंटेशन, न्यूमेरिकल और बुलेटेड लिस्ट जैसे कई ऑप्शन देता है.
इस फीचर में ऑफर किया जाने वाला सबसे खास ऑप्शन ऑडिएंस कंट्रोल फंक्शनैलिटी है. इसकी मदद से यूजर यह तय कर सकते हैं कि उनके आर्टिकल को कौन देख सकता है और कौन नहीं. इसमें कंपनी आर्टिकल को पूरे X प्लैटफॉर्म के साथ शेयर करने के अलावा सेलेक्टेड ऑडिएंस तक कॉन्टेंट को लिमिट करने का भी ऑप्शन दे रही है. आइए जानते हैं नए फीचर की मदद से आर्टिकल को कंपोज, एडिट और डिलीट करने का स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस.
ऐसे करें आर्टिकल कंपोज
1- सबसे पहले साइड नैविगेशन पैनल की मदद से आर्टिकल्स ऑप्शन में जाएं.
2- आर्टिकल लिखना शुरू करने के लिए ‘Write’ पर क्लिक करें.
3- आर्टिकल तैयार करने के बाद ‘Done’ पर क्लिक करके आर्टिकल को पब्लिश कर दें. इसे आप अपनी X प्रोफाइल में दिए गए आर्टिकल्स टैब पर क्लिक करके देख सकते हैं.
आर्टिकल को ऐसे करें एडिट
1- आर्टिकल्स को एडिट करने के लिए आर्टिकल्स टैब से उस आर्टिकल पर जाएं जिसे आप एडिट करना चाहते हैं
2- तीन डॉट वाले मेन्यू पर टैप करके एडिट आर्टिकल ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
3- एडिट को कन्फर्म करें. यह आपके आर्टिकल को थोड़ी देर के लिए अनपब्लिश कर देगा.
4- इसके बाद आर्टिकल में जरूरी चेंज करके उसे रीपब्लिश कर दें.
ऐसे डिलीट करें आर्टिकल
1- आर्टिकल्स टैब से उस आर्टिकल को सेलेक्ट करें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.
2- तीन डॉट वाले मेन्यू पर क्लिक करें और डिलीट का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
3- ऐसा करने के बाद आपका आर्टिकल डिलीट हो जाएगा.
बताते चलें कि कंपनी ने इस फीचर को खासतौर से X के प्रीमियम प्लस यूजर और वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन्स के लिए रोलआउट किया है.



















