
दिल्ली मेट्रो. दिल्ली मेट्रो में तो अश्लीलता रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. हर दूसरे दिन मेट्रो में कोई न कोई अश्लील हरकतें, डांस करते या फिर मारपीट-गाली गलौज करते हुए मिल जाता है. रील्स बनाकर व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में लड़कियां इस कदर पागल हो रही हैं कि उन्हें समाज में लाज-लिहाज की कोई फिक्र ही नहीं रह गई है. DMRC के तमाम चेतावनियों के बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मेट्रो में बिकनी में यात्रा करने से लेकर नहाना-धोना, नाचना-गाना, किस करना और मास्टरबेट करने के बाद एक और अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की लोगों से भरी मेट्रो में अचानक डांस करना शुरू कर देती है. उसका डांस देखकर आसपास खड़े लोग चौंक जाते हैं. इस लड़की के पीछे खड़े एक अंकल ने भी लड़की का डांस देखने के बाद शॉक्ड रिएक्शन दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब लड़की डांस करना शुरू करती है, तब अंकल चौंक जाते हैं और सोचने लगते हैं कि यह क्या हो रहा है. वो लड़की को एक टक देखते ही रहते हैं. आसपास खड़े कुछ लोग भी लड़की कां डांस देखते हैं, लेकिन इग्नोर मार देते हैं.
- Bilaspur में तेज रफ्तार वाहन का कहर, सड़क पर बैठे 22 मवेशियों को कुचला, 17 की मौत, पांच गंभीर
- 16 जुलाई 2025: बुधवार को कैसी रहेगी आपकी राशि
- अनिल अंबानी की इस कंपनी ने कर दी पैसों की बारिश, एक साल में दोगुना रिटर्न, क्यों आई तेजी?
- कौन है ये इंग्लैंड का 12वां खिलाड़ी, जिसके सिर्फ एक कैच ने भारत को हार के लिए किया मजबूर, टूट गया सपना!
- Taale Wale Mahadev: ऐसा अनोखा शिव मंदिर जहां ताले लगाकर मांगते हैं मन्नत, सावन में होती है खूब भीड़