ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़अपराध

Raipur News: बेटी से दरिंदगी, पिता को बीस साल की कैद

Raipur News: अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वितीय (पॉक्सो) फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय के न्यायाधीश राकेश कुमार सोम ने नाबालिग बेटी से दरिंदगी करने वाले पिता को 20 वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित किया है. विशेष लोक अभियोजक श्रीमती विमला ताण्डी ने बताया कि घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र की 1 नवम्बर 2021 और उसके बाद की है. आरोपी द्वारा लगातार दुष्कर्म किए जाने की शिकायत पुलिस से की गई थी. न्यायालय में पीड़िता के साथ ही पीड़िता की मां और बुआ ने भी अपराध किए जाने की पुष्टि अपने बयान में की है. परिवार के सदस्यों और अन्य साक्ष्य के आधार पर न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए दंडित किया है.

न्यायालय ने आरोपी को धारा 4 (2) एवं 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के अपराध में बीस-बीस साल के सक्षम कारावास एवं तीन-तीन हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है. इसके साथ ही धारा 506 भाग दो भा.द.सं. के अपराध में पांच वर्ष के सश्रम कारावास एवं एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है. अभियुक्त को दी गई कारावास की सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी.

What's your reaction?

Related Posts