ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़ट्रेंडिंग

आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर का सत्संग रायपुर में

रायपुर. विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु व मानवतावादी संत श्री श्री रविशंकर महाराज मंगलवार दोपहर रायपुर आ रहे हैं. आठ वर्षों बाद उनके रायपुर आगमन को लेकर उनके अनुयायियों में अपार उत्साह है. मंगलवार शाम 6:30 से रात्रि 8:45 बजे के मध्य साइंस कॉलेज ग्राउंड में उनके भव्य सत्संग का आयोजन किया जाएगा.

भजनों की संगीतमय प्रस्तुति भी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य के अन्य कैबिनेट मंत्री, विधायकगण, संत समाज तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे. राज्य के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु इस महासत्संग में भाग लेंगे. संस्थान के ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन स्टेट कोऑर्डिनेटर दीपेंद्र दीवान ने बताया, इस आयोजन में आर्ट ऑफ लिविंग के भजनों की संगीतमय प्रस्तुति होगी. साथ ही, राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त भूमि का प्रस्तावित महासत्संग स्थल से डिजिटल शिलान्यास गुरुदेव श्री श्री रविशंकर एवं मुख्यमंत्री श्री साय के हाथों किया जाएगा. इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग व्यक्ति विकास केंद्र और राज्य सरकार के बीच एक महत्त्वपूर्ण एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा. सत्संग के दौरान गुरुदेव सोमनाथ शिवलिंग के आध्यात्मिक महत्व पर भी प्रकाश डालेंगे.

What's your reaction?

Related Posts