चीन में गायब हुआ एक और अरबपति कारोबारी, कंपनी नहीं कर पा रही संपर्क

चीनी कंपनी रेनाइसेंस होल्डिंग्स (China Renaissance Holdings Limited) के संस्थापक और दिग्गज कारोबारी बाओ फैन (Bao Fan) अचानक गायब हो गए हैं और कारण हांगकांग में लिस्टेड उनकी कंपनी के शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली है। चीन में किसी कारोबारी के गायब होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।
सामाचार एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चीन रेनाइसेंस होल्डिंग्स लिमिटेड ने हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में अपनी फाइलिंग में बताया कि कंपनी का बाओ से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
कंपनी ने जारी किया बयान
चीन रेनाइसेंस होल्डिंग्स लिमिटेड की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि बोर्ड को बाओ के गायब होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कंपनी का कार्य पहले ही तरह ही सामान्य रहेगा। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाओ से लगभग पिछले दो दिनों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
कंपनी के शेयर में आई बड़ी गिरावट
चीन रेनाइसेंस होल्डिंग्स लिमिटेड, हांगकांग में 2018 में लिस्ट हुई थी। बाओ के गायब होने के खबर के बाद कंपनी का शेयर 50 प्रतिशत तक गिर गया और 5 हांगकांग डॉलर के आसपास चल रहा था, इससे कंपनी का मार्केट कैप भी 480 मिलियन अमेरिकी डॉलर कम हो गया है।
जैक मा भी हुए थे गायब
इससे पहले चीनी टेक कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) चीनी रेगुलेटरों के खिलाफ बयान देने के बाद एक साल के लिए पब्लिक के बीच से गायब हो गए थे। इसके साथ उनकी कंपनी को आईपीओ लाने से भी रोक दिया गया था। आखिरी बार उन्हें टोक्यो में देखा गया था।