मनोरंजनअंतराष्ट्रीयट्रेंडिंग

Oscars 2023 Winners Updates: नाटू-नाटू और द एलिफेंट व्हीस्परर्स को मिला ऑस्कर

आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने इतिहास रचते हुए, इस बार दो ऑस्कर अपने नाम किए हैं. हालांकि तीसरी फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स को सिर्फ नॉमिनेशन से ही संतोष करना पड़ा.  आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता. इसके बाद तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. तो वहीं बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने सबको पीछे छोड़ते हुए अवॉर्ड अपने नाम किया. ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के दौरान चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि दी गई. बता दें कि साल 2020 में बोसमैन का निधन हो गया था.

View this post on Instagram

A post shared by Guneet Monga Kapoor (@guneetmonga)

एम.एम.कीरावनी और चंद्रबोस ने लिया अवॉर्ड

नाटू-नाटू के म्यूजिक कंपोजर एम.एम. कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने ऑस्कर अवॉर्ड लिया. नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर देने की घोषणा हुई हॉलीवुड पॉप क्वीन लेडी गागा भी खुशी से झूम उठी और खड़े होकर ताली बजाने लगी. वहीं, द एलिफेंट व्हिस्पर्स की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने भी ऑस्कर जीतने के बाद सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की. इंस्टाग्राम पर ऑस्कर ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर कर गुनीत ने लिखा, ‘आज ऐतिहासिक रात है. ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है. शुक्रिया मॉम-डैड, गुरुजी शुक्राना. इस कहानी को लाने के लिए कार्तिकी, देखने वाली सभी महिलाओं को…दो महिलाओं ने कर दिखाया. भविष्य दुस्साहसी है और भविष्य यहां है. मैं अभी भी कांप रही हूं.  

PM Modi ने ट्वीट कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट करके भारत को Oscar के लिए बधाई दी है. PM Modi ने कहा ( ‘नातू नातु’ की लोकप्रियता वैश्विक है. यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा. बधाई हो @mmkeeravaani, @boselyricist)

ऑस्कर अवॉर्ड्स विनर्स की पूरी लिस्ट (Oscar Awards 2023 Full List)

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग: नाटू नाटू (RRR, एम.एम. कीरावनी, चंद्रबोस)

बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री: ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’

बेस्ट फिल्म: एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

बेस्ट डायरेक्टिंग: डेनियल क्वान और डेनियल शिनर्ट (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)

बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन: ऑन क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म:  द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल: ‘द व्हेल’

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट फिल्म एडिटिंग: पॉल रॉजर्स (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)

बेस्ट साउंड: टॉप गन मैवरिक

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : अवतार: द वे ऑफ वॉटर  

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button