अन्य खबरछत्तीसगढ़

इंडिया का करोड़पति नाई ! करोड़ों की लग्जरी कारें, रईसी में सलमान-शहरूख फेल, कभी अखबार बेच चलाते थे घर

India’s Millionaire Barber: आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी मेहनत के दम पर आज करोड़पति है। अखबार बेचकर अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस शख्स के पास आज 400 कारें हैं, जिनमें से 120 लग्जरी कारें हैं।

कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में रहने वाले रमेश बाबू भी ऐसे ही एक शख्स हैं. रमेश बाबू ने अपने करियर की शुरुआत सुबह लोगों के घर अखबार पहुंचाकर की थी। उसकी मां दूसरों के घरों में काम कर अपने बच्चों को पढ़ाती थी। लेकिन, आज रमेश बाबू ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ ऐसा हासिल कर लिया है, जो किसी के लिए भी सपने जैसा है। आज रमेश बाबू के पास करोड़ों रुपये की रोल्स रॉयस है।

आप सोच रहे होंगे कि करोड़ों के मालिक रमेश बाबू बाल कटवाने के इतने चार्ज लेते होंगे, तभी तो इतनी कमाई करते हैं. लेकिन, आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि रमेश बाबू बाल कटवाने के लिए केवल 150 रुपये चार्ज करते हैं।

रमेश बाबू 400 कारों के मालिक हैं।

रमेश बाबू का कहना है कि वह सैलून के कारोबार से संतुष्ट नहीं थे। उसे कुछ करना था और बहुत सफल होना था। 1993 में उन्होंने कर्ज लेकर खुद की एक मारुति ओमनी खरीदी। लेकिन, उनके पास निजी इस्तेमाल के लिए इस कार को खरीदने तक के पैसे नहीं थे। तीन माह से वह कर्ज नहीं चुका सका। लेकिन आज रमेश बाबू के पास रोल्स रॉयस ही नहीं बल्कि 400 गाड़ियां हैं।

इनमें से 120 लग्जरी कारें हैं। दरअसल रमेश बाबू सैलून बिजनेस के अलावा रेंटल कार का बिजनेस भी करते हैं. उनका यह बिजनेस मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, जगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियां किराए पर देता है। वे कहते हैं कि आप कारों के किसी भी लक्जरी ब्रांड का नाम लें, उनके पास है।

कैसे बदली रमेश बाबू की किस्मत

रमेश बाबू की माँ एक महिला के घर काम करती थी। उसी महिला की सलाह ने रमेश बाबू की किस्मत बदल दी। दरअसल, उस महिला ने रमेश को किराए पर कार चलाने का आइडिया दिया था। शुरुआत में वह खुद किराए पर कार चलाते थे। इसके बाद धीरे-धीरे वह इस धंधे में माहिर हो गए। अपने व्यवसाय को दूसरों से अलग करने का ख्याल रखते हुए, रमेश ने 2011 में एक रोल्स रॉयस खरीदने की सोची। इस कार को एक दिन के लिए किराए पर लेने के लिए 50,000 रुपये लिए जाते हैं।

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button