राष्ट्रीयट्रेंडिंग

कोर्ट में खामोश, जेल पहुंच फूटकर रोया अतीक अहमद

वक्त की मार बड़े-बड़े माफिया को तोड़ देती है. दहशत के लिए कुख्यात माफिया अतीक अहमद भी गुरुवार को टूटता सा नजर आया. कचहरी में माफिया को जब यह खबर मिली कि उसके जिगर के टुकड़े को मार गिराया गया तो उसका कलेजा फट पड़ा.

कोर्ट में अतीक-अशरफ की पेशी के दौरान असद के मारे जाने की खबर पहुंच गई थी, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि यह बात अतीक को बताए. साथ रहे अधिवक्ता भी कानाफूसी तो करने लगे, लेकिन यह खबर किसी ने अतीक नहीं बताई. हां, अशरफ तक भतीजे के एनकाउंटर की खबर जरूर पहुंचा दी गई. खबर सुनते ही अशरफ की आंखों से आंसू बहने लगे. अशरफ के आंसू देख अतीक को किसी मनहूस खबर का आभास हुआ. अशरफ ने बड़े भाई का हाथ पकड़ लिया और धीरे से कुछ कहा . इसके बाद तो अतीक की आंखें नम हो गईं. वह शून्य में निहारने लगा. सिर नीचे की तरफ झुका रहा. अतीक के होंठ लटक गए. चेहरा बुझ गया. हालांकि भरी कचहरी में वह अपने आंसू जज्ब किए रहा. कचहरी में हो हल्ला हंगामा होने लगा था, इसलिए कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक सिर झुकाए वज्र वाहन तक चल दिया. कचहरी में अतीक, अशरफ ने जो आंसू जज्ब किए हुए थे वह वज्र वाहन में बाहर आने लगे. इसके बाद नैनी सेंट्रल जेल पहुंचते ही अतीक-अशरफ के आंसू फूट पड़े. नैनी जेल की पुरानी बैरक में अतीक बेटे असद की मौत पर फफक-फफक कर रो पड़ा. जेल में अशरफ खूब रोया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button