जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने के बाद बाटा-डोरिया के घने जंगल में सुरक्षा बलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि घेराबंदी तेज कर दी गई है. हमले के सिलसिल में 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
हेलीकॉप्टर, ड्रोन की ले रहे मदद अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है. आतंकियों को खोजने के लिए हेलीकॉप्टर, ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है. राजौरी और पुंछ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आतंकी हमले के बाद भीम्बर गली-पुंछ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है. लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने घटनास्थल का दौरा किया. पुंछ में गुरुवार को आतंकवादी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए थे.
जम्मू में प्रदर्शन, पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए
पुंछ जिले में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ जम्मू में लोगों ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की. भाजपा के नेता युद्धवीर सेठी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां कच्ची छावनी इलाके में प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और तख्तियां लहराईं. सेठी ने कहा, हम अपने जवानों की मौत का बदला लेंगे.