एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि एलन मस्क की ओर से शुरू की गई ब्लू टिक की नई नीति लागू होने के बाद से ट्विटर पर नकली खातों की भरमार हो गई है. शुक्रवार को ब्लू टिक गायब होने के 24 घंटे बाद सब्सक्रिप्शन नीति लेने से वेबसाइट पर अराजक अकाउंट की संख्या ज्यादा हो गई है.
बताया जा रहा है कि सत्यापित लीगेसी खाते ट्विटर पर सब्सक्रिप्शन नहीं ले रहे हैं. यह दावा बर्लिन के ऐप डेवलपर ट्रैविस ब्राउन ने विश्लेषण में किया है.
उन्होंने अपने अध्ययन में दावा किया कि पिछले एक हफ्ते में सिर्फ 28 नए खाते जुड़े थे. वहीं एक दिन में इनकी संख्या 400 लोगों तक हो गई है. यह संभावना तब और बढ़ गई है, जब ब्लू टिक की नई नीति जारी की गई है. उनके अनुसार, नई नीति से अमेरिका के बड़े सेलिब्रिटी के अलावा परिवहन, ट्रैफिक विभाग के अकाउंट में भी अराजक खाते खुल गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर पर 4.07 लाख वेरिफायड अकाउंट थे और इनमें से सिर्फ 19 हजार ने ही सब्सक्रिप्शन लिया है. यानी तीन लाख 90 हजार तक खातों की सत्यतता सही नहीं है.
खास बात ये है कि नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन ब्लू टिक के साथ आते हैं और सेलेब्रिटीज़ को दिए गए ब्लू टिक जैसे ही दिखते हैं. अगर एक यूज़र फीड देखेगा तो नया टिक बिल्कुल वैसा ही दिखेगा. अंतर तब पता चलता है कि जब यूज़र बैज पर क्लिक करता है. फिर उन्हें पता चलता है कि यह यह किसी विशेष व्यक्ति को दिया गया है या फिर पैसे देकर लिया गया है.
ऐसे बहुत से अकाउंट सस्पेंड हो गए हैं लेकिन ऐसे फेक पोस्ट पूरे प्लैटफॉर्म पर फैल रहे हैं. बड़ी संख्या में कर्मचारियों के निकाले जाने के कारण ट्विटर के लिए पेमेंट के समय किसी अकाउंट को जांचना मुश्किल होता जा रहा है और फेक यूज़ को फैलने से रोकने में भी मुश्किलें आ रही हैं.
बता दें कि शुक्रवार को एलन मस्क ने नई नीति के तहत फैसला लिया था कि ब्लू टिक के लिए भुगतान करना होगा. नए नीति के तहत यूजर को ब्लू टिक के लिए प्रति माह आठ डॉलर का भुगतान करना होगा. इसके तहत कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर खाते से ब्लू टिक हटा दिया गया था.
सचिन और विराट को वापस मिला ब्लू टिक
ट्विटर ने करोड़ों फॉलोअर वाली कई चर्चित हस्तियों का ब्लू टिक बहाल कर दिया है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क इसी सप्ताह शुल्क नहीं चुकाने वाले खातों के ब्लू टिक हटाने शुरू कर दिए थे. लेकिन अब सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, शाहरुख खानऔर राहुल गांधी के ट्विटर खातों पर ब्लू वापस आय गया है. हालांकि, इन लोगों द्वारा भुगतान किया गया है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है.