रोनाल्डो-जॉर्जिना के बीच दूरियां, शादी पर संकट
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो आजकल चर्चा में हैं. इस बार वे अपनी प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिगेज के साथ संबंधों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. खबरों के अनुसार दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. दोनों वर्ष 2016 से साथ रह रहे हैं. इनके चार बच्चे हैं. दोनों अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं और अब उस संकट के बादल दिखाई दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जॉर्जिना के बर्ताव में आए बदलाव से रोनाल्डो खुश नहीं हैं और वे शादी के लिए मना कर अलग हो सकते हैं. अर्जेंटीना की स्पेनिश मॉडल जॉर्जिना हाल में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित डॉक्यूमेंट्री आई एम जॉर्जिना से खासी लाइमलाइट में आई हैं. अब रोनोल्डो को लगता है कि शो की सफलता ने जॉर्जिना को बहुत अधिक आत्मकेंद्रीत बना दिया है और वो उनके रिश्ते को उचित महत्व नहीं दे रही हैं. सउदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्त्रत्त् से जुड़ने के बाद रोनाल्डो अपनी प्रेमिका जॉर्जिना के साथ सउदी पहुंचे हैं. मीडिया खबरों के अनुसार जॉर्जिना रियाद के एक शॉपिंग सेंटर में अपना अधिक समय बिताती हैं. वह शॉपिंग पर अधिक पैसा खर्च करती है. कहा यह भी जा रहा है कि शो के लोकप्रिय होने के बाद जॉर्जिना अपने को क्रिस्टियानो के बराबर आंकने लगी हैं. वह खुद को एक पायदान ऊपर रख रही हैं.