
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने के लिए संस्कृति मंत्रालय देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित करेगा. इनमें एतिहासिक स्थलों पर विविध कार्यक्रमों के साथ आधुनिक कला संग्रहालय में जनशक्ति नाम से विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. कई दूसरे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
100वें एपिसोड को यादगार बनाने की तैयारी
बता दें कि पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी काफी तैयारियां कर रही है. 100वें एपिसोड का प्रसारण एक लाख से ज्यादा बूथ पर सुनाने की योजना बीजेपी की तरफ से बनाई गई है. अब तक इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश भर के जिन लोगों का ज़िक्र किया है, उन्हें भी 30 अप्रैल को जोड़ने की योजना है. हर लोकसभा क्षेत्र में 100 जगहों पर 100 लोग मन की बात सुनेंगे. पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित वो लोग जिनका जिक्र पीएम ने मन की बात में किया है, उन सभी को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा पार्टी 100वें एपिसोड के प्रसारण को दुनिया के दूसरे देशों में पहुंचाने की योजना तैयार कर रही है.