
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए नए नियमों को जानना और समझना जरूरी है। एसबीआई और एचडीएफसी समेत अन्य प्रमुख बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो जुलाई और अगस्त में अलग-अलग तिथियों से लागू होंगे।
सबसे अहम कार्ड के साथ मिलने वाले एक करोड़ रुपये के हवाई यात्रा दुर्घटना बीमा कवरेज को हटाया जा रहा है। साथ ही कई तरह की फीस में बढ़ोतरी की है या नया शुल्क जोड़ दिया है। रिवार्ड प्वाइंट से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया है और एक सीमा के बाद खर्च करने पर शुल्क लगाने का प्रावधान किया गया है।
यहां भी बीमा बंद : यूको बैंक एसबीआई कार्ड इलीट, सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड इलीट, पीएसबी एसबीआई कार्ड इलीट और इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड इलीट कार्ड पर एक करोड़ और पांच लाख का हवाई दुर्घटना बीमा 11 अगस्त से बंद होगा।
एसबीआई के 15 से लागू
1. एसबीआई द्वारा एलीट, माइल्स एलीट, माइल्स प्राइम जैसे प्रीमियम कार्ड पर दिया जाने वाला एक करोड़ का मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा बंद होगा।
2. प्राइम व पल्स क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला 50 लाख का बीमा कवरेज भी बंद होगा, न्यूनतम देय राशि की गणना में भी बदलाव किया गया है।
3. अब बिल में जीएसटी, ईएमआई, फीस, फाइनेंस चार्ज, ओवर लिमिट राशि समेत बाकी बकाया राशि का 2 फीसदी भी शामिल होगा।
● कंज्यूमर कार्ड से 50 हजार से अधिक का खर्च करने पर एक प्रतिशत शुल्क लगेगा।
●बिजनेस कार्ड से 75 हजार से अधिक का मासिक खर्च करने पर एक प्रतिशत शुल्क लगेगा।
●रिवार्ड पॉइंट की सीमा भी निर्धारित कर दी गई है।
●पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज, ओला मनी जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट में 10,000 रुपये से अधिक मासिक लोडिंग पर एक फीसदी शुल्क लगेगा, जो अधिकतम 4999 तक होगा।
●ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग पर अब एक फीसदी फीस लगाई जाएगी।