Chhattisgarh News: प्रेमिका पर हमला किया फिर खुद के गले पर चलाया ब्लेड
राजनांदगांव. खड़गांव थाना क्षेत्र के परसघाट गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 24 वर्षीय युवक ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर खुद के गले में ब्लेड चला दिया. पड़ोसियों की जानकारी पर 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को मोहला स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को राजनांदगांव स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां से लड़की की स्थिति को देखते हुए रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. सूचना के बाद खड़गांव पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बालोद जिले के उसरीटोला भंवरमरा निवासी 24 वर्षीय युवक गणेश पिता भुरऊ निषाद खड़गांव क्षेत्र के परसघाट के 17 वर्षीय बालिका से प्रेम करता था. गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और तैश में आकर युवक ने अपने नाबालिग लड़की पर ब्लेड से प्राणघातक हमला कर दिया. लड़की के गले और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, वह खून से लथपथ थी. इसके बाद युवक ने खुद के गले पर भी ब्लेड चला दिया. दोनों के शरीर से बहुत अधिक मात्रा में खून बह गया है. हादसे के वक्त लड़की के घर पर कोई नहीं था.
पड़ोसियों ने दी 108 को घटना की सूचना
युवक व युवती को घायल अवस्था में देखकर पड़ोसियों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया. मेडिकल टेक्निशियन गोविंद और चालक जीवराखन की मदद से दोेनों को मोहला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को राजनांदगांव स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है.