राष्ट्रीयट्रेंडिंग

दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ आतिशी

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की नेता व शिक्षा मंत्री आतिशी ने आतिशी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने कथित घोटाले में घटनाक्रम और आरोप बताए हैं, उससे संबंधित कोई दस्तावेज या सबूत पेश नहीं कर पाई है.

पार्टी कार्यालय में पत्रकारवार्ता में आतिशी ने कहा कि एक बार फिर भाजपा के झूठ का पर्दाफाश हो गया है. बीते एक साल से भाजपा नेता आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है. उनके वहीं आरोप सीबीआई और ईडी ने अपने आरोपपत्र में शामिल कर लिए. बीते छह माह से सीबीआई और ईडी के 500 अधिकारी जांच कर रहे हैं. इसमें दो मुख्य आरोप हैं, पहला नई शराब नीति के बदले शराब कारोबारी से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई और दूसरा यही 100 करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी ने गोवा के चुनाव में लगाए.

आदेश पढ़ने की सलाह दी आतिशी ने कहा कि इस आरोप में राजेश जोशी व गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने सबूत के अभाव में जमानत दे दी. कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसे भाजपा नेताओं को पढ़ना चाहिए, क्योंकि अदालत का यह आदेश साबित करता है कि 100 करोड़ छोड़िए एक रुपये के भ्रष्टाचार का सबूत सीबीआई व ईडी के पास नहीं है. आरोप था कि गौतम मल्होत्रा रिश्वत देने में शामिल थे.

हवाला कनेक्शन नहीं

आतिशी ने कहा कि राजेश जोशी एक होर्डिंग और आईवीआर कॉल उपलब्ध कराने के वेंडर हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत के रूप में लिया या पैसा दिल्ली से गोवा पहुंचाया. ईडी ने कहा कि यह पैसे हवाला के जरिए गया. इसमें पर्ची का इस्तेमाल हुआ. पैरा 44 में कोर्ट इन आरोप पर कहता है कि इसे लेकर भी कोई सबूत नहीं है. जिस पर्ची की बात की जा रही है ईडी ने उसकी कॉपी भी पेश नहीं की और ना ही कोई हवाला कनेक्शन मिला.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button