नई दिल्ली . जीबी पंत अस्पताल में दरिंदगी की शिकार हुई 40 वर्षीय महिला ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अब पुलिस ने एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ दी है. इस मामले में आरोपी शाकिर तिहाड़ जेल में बंद है.
40 वर्षीय पीड़िता अपने दो बेटों के साथ त्रिलोकपुरी इलाके में रहती थी. पति की कैंसर से मौत होने के बाद परिवार की जिम्मेदारी उन पर ही थी. वह जीबी पंत अस्पताल में मरीजों के लिए निजी तौर पर सहायक का काम करके घर खर्च चलाती थी. वहीं, आरोपी शाकिर अस्पताल के बाहर रेहड़ी पर फल आदि बेचने का काम करता था.
परिजनों का आरोप है कि पीड़िता और शाकिर की दोस्ती थी, लेकिन उसकी हरकतों की वजह से अनदेखी करने लगी. पुलिस के अनुसार, एक मई की रात वह जीबी पंत अस्पताल की तीसरी मंजिल पर गई थी. शाकिर भी वहां पहुंचा. उसने पीड़िता से फोन न उठाने का कारण पूछा. इसके बाद लात घूसों से पिटाई कर दुष्कर्म किया.
शाकिर ने पीड़िता के चेहरे पर दांत से काटा और घायल कर दिया. किसी तरह पीड़िता अस्पताल के गेट संख्या छह के पास पहुंची और गिर गई. वहां एक शख्स ने उसे रिक्शे पर लादकर एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शाकिर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पीड़िता की हालत में सुधार नहीं हो रहा था. बताया जाता है कि शाकिर के हमले से पीड़िता की आंत और गर्भाशय में गम्भीर चोट आई थी. इससे ऑपरेशन के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ. रविवार को पीड़िता ने दम तोड़ दिया. वहीं, इस मामले में रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जीबी पंत अस्पताल के सामने प्रदर्शन भी किया.