
पिंपल्स त्वचा की उन समस्याओं में से एक है जिसका सामना हर किसी को कभी न कभी करना पड़ता है. गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोगों को यह समस्या होती है. कुछ लोग इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग घरेलू नुस्खों पर भरोसा करते हैं.
पिंपल्स से निपटने का हर किसी का अपना तरीका होता है. लेकिन चिंता तब होती है जब लोग बिना जाने-समझे कोई भी नुस्खा आजमा लेते हैं. दरअसल, कई बार देखा गया है कि कुछ लोग मुंहासों पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं. उन्हें लगता है कि इससे उनके पिंपल्स जल्द ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. क्योंकि पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए टूथपेस्ट सही नुस्खा नहीं है. अगर आप पिंपल्स पर टूथपेस्ट लगाते हैं तो आज के बाद ऐसा न करें. क्योंकि टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा, एल्कोहल, हाइड्रोजन पैरॉक्साइड समेत कई केमिकल्स होते हैं, जो पिंपल के साथ रिएक्ट कर सकते हैं और समस्या को बढ़ा सकते हैं.
क्या टूथपेस्ट को पिंपल्स पर लगाना चाहिए?
हालांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि टूथपेस्ट लगाने से पिंपल्स ठीक हो जाते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें ट्राईक्लोसन होता है, जो एक जीवाणुरोधी और एंटिफंगल एजेंट है. ट्राईक्लोसन पिंपल्स में बैक्टीरिया को मारने का काम करता है. भले ही टूथपेस्ट में पिंपल्स को ठीक करने के गुण होते हैं, लेकिन फिर भी स्किन एक्सपर्ट इस नुस्खे का समर्थन नहीं करते हैं. क्योंकि उनका मानना है कि त्वचा पर टूथपेस्ट लगाने से खुजली और जलन की समस्या हो सकती है और भविष्य में इससे जुड़े कई नुकसान देखने को मिल सकते हैं.
पिंपल्स पर क्या लगाएं?
इतना ही नहीं टूथपेस्ट त्वचा को जरूरत से ज्यादा रूखा बनाने का भी काम करता है. जिस जगह पर टूथपेस्ट लगाया जाता है, वहां दाग लगने की संभावना ज्यादा होती है. अगर आप घरेलू नुस्खों की मदद से पिंपल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल, नीम की पत्तियां, हल्दी और शहद का मिश्रण, नींबू का रस, गुलाब जल, पुदीना आदि को चेहरे पर लगा सकते हैं.