Kore Digital IPO: बाजार में पैसै कमाने का शानदार मौका, आईपीओ पर लगा सकते हैं दांव, जानिए डिटेल
Kore Digital IPO: टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने वाली कंपनी Core Digital Limited का इनिशियल पब्लिक ऑफर 2 जून यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी कॉरपोरेट्स और टेलीकॉम नेटवर्क ऑपरेटरों को संचार समाधान प्रदान करती है। इसके अलावा यह कंपनी महाराष्ट्र में टावर और ऑप्टिकल फाइबर केबल सिस्टम लगाने और शुरू करने का काम करती है।कोर डिजिटल एक एसएमई कंपनी हैकोर डिजिटल एक एसएमई कंपनी है और वह इस इनिशियल पब्लिक ऑफर के जरिए 18 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस इश्यू के तहत कंपनी 10 रुपये अंकित मूल्य के 10 लाख नए शेयर जारी करेगी।प्राइस बैंड, कोर डिजिटल आईपीओ का लॉट साइजकंपनी के प्रमोटर्स ने इस इश्यू के लिए 180 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 800 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। इसका मतलब है कि इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए कम से कम 1,44,000 रुपये की जरूरत होगी।कोर डिजिटल आईपीओ जीएमपीकंपनी का शेयर शुक्रवार को ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम या डिस्काउंट के उपलब्ध था। इस तरह कोर डिजिटल आईपीओ जीएमपी फिलहाल 0 है। ऐसे में ग्रे मार्केट प्रीमियम इस बात का संकेत दे रहा है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग सपाट रह सकती है।इस आईपीओ से जुड़ी अहम तारीखेंकंपनी इस आईपीओ के तहत शेयरों के आवंटन का काम 12 जून तक पूरा कर सकती है। वहीं, रिफंड 13 जून से शुरू हो सकता है। निवेशकों के डीमैट खाते में 14 जून तक शेयर जमा किए जा सकते हैं। इसके बाद कंपनी के शेयरों में निवेश किया जा सकता है। एनएसई एसएमई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 15 जून को सूचीबद्ध।फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल लिमिटेड इस आईपीओ का लीड मैनेजर है। वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू की रजिस्ट्रार है।