रायपुर संभागछत्तीसगढ़
Raipur News: रायपुर के 5 आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक बनने 5900 लोगों ने भरे फार्म, पात्र हुए 3904
Raipur News: रायपुर. जिले के पांच आत्मानंद स्कूलों में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए नोडलों ने पात्र-अपात्र आवेदनों का चिन्हांकन कर लिया है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 174 रिक्त पदों के लिए 5900 आवेदकों ने फार्म भरा था. इनमें से 3904 आवेदकों को पात्र और 1956 आवेदकों को अपात्र घोषित किया गया है. जारी सूची पर 7 जून तक ऑनलाइन दावा-आपत्ति ली जाएगी. पात्र और अपात्र लिस्ट देखने के लिए आवदेक https:// raipur. gov. in/ का अवलोकन कर सकते है.इन पदों पर होनी है भर्तीस्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने व्याख्याता- 70, शिक्षक- 28, कंप्यूटर शिक्षक- 07, व्यायाम शिक्षक- 07, ग्रंथपाल- 07 सहायक शिक्षक- 41, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला- 14 के पदों की भर्ती निकाली है.