पलवल . दस साल की दिव्यांग (मूक-बधिर) बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के दो दोषियों को अदालत ने बुधवार को फांसी की सजा सुनाई. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोनों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. यह मामला अगस्त 2020 से अदालत में विचाराधीन था.
यहां के एक थाना क्षेत्र में रहने वाली दिव्यांग बच्ची 24 अगस्त 2020 को घर से लापता हो गई थी. अगले दिन 25 अगस्त को बच्ची का शव उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित ज्वार के एक खेत से बरामद किया गया. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया तो खुलासा हुआ कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. उसकी आंखों पर भी जख्म के निशान मिले थे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले में अजय और पुरुषोत्तम नामक दो युवक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि दोनों नशे में थे. खेत में ले जाकर दोनों ने बच्ची से दुष्कर्म किया. दोनों दोषी इसी थाना-क्षेत्र के रहने वाले हैं और खेती-किसानी करते थे.