Realme 11 Pro सीरीज लॉन्च, 200mp का कैमरा और 100w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन
रियलमी (Realme) ने भारत में Realme 11 Pro सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन- Realme 11 Pro और Realme 11 Pro + को पेश किया है. सीरीज की सबसे बड़ी खूबी Pro + मॉडल में दिया गया 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. कंपनी का दावा है कि इस सेंसर की मदद से शानदार तस्वीरें ली जा सकती हैं. डेडिकेडेट मून मोड दिया गया है, जिसके जरिए चांद का खूबसूरत नजारा कैद किया जा सकता है. डिजाइन के लेवल पर भी इन स्मार्टफोन्स को उम्दा बनाया गया है.
कीमत
कंपनी ने Realme 11 Pro 5G फोन के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये तय की है. 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है. 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है. इस फोन की सेल 16 जून दोपहर 12 बजे से Flipkart और Realme वेबसाइट पर शुरू होगी.
Realme 11 Pro+ की कीमत 27,999 रुपये है. यह दाम फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट का है. फोन के 12GB+256GB स्टोरेज 29,999 रुपये है. फोन की सेल 15 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
फोन की अर्ली एक्सेस सेल आज 8 जून शाम 6 बजे से शुरू होकर 8 बजे तक चलेगी. इस सेल में दोनों फोन पर अलग से 2,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. फोन में तीन कलर ऑप्शन Sunrise beige, Astral black और Oasis green पेश किए गए हैं.
फीचर्स और डिजाइन
Realme 11 Pro सीरीज 5जी फोन तीन रंगों में आते हैं, जिसमें सनराइज बेज, ओएसिस ग्रीन और एस्ट्रल ब्लैक शामिल है. इसके इतर जैसा कि ज्यादातर रियलमी फोन के साथ होता है, Realme 11 Pro Plus सीरीज के फोन भी असाधारण रूप से स्लीक और हल्के हैं. दोनों फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED 120Hz डिस्प्ले है जिसमें 800nits तक ब्राइटनेस और HDR10+ कंटेंट प्लेबैक सपोर्ट है. इसमें 2160Hz PWM डिमिंग भी उपलब्ध है. बायोमेट्रिक्स के लिए आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है. हालांकि अभी इसके ग्लास सिक्योरिटी के बारे में नहीं बताया गया है. वहीं, Realme 11 Pro सीरीज के फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है.
कैमरा
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो प्रो प्लस के साथ ट्रिपल और प्रो के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. Realme 11 Pro Plus में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलता है. जबकि प्रो मॉडल में अल्ट्रा वाइड सेंसर नहीं मिलता है. इसके साथ 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है. रियलमी 11 प्रो प्लस के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और रियलमी 11 प्रो के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
फोन में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 67W वायर्ड सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. फोन का वजन 185 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, ड्यूल स्टैंडबाय 5G नेटवर्क जैसे फीचर्स दिए गए हैं.