12वीं के बाद आयुर्वेद के क्षेत्र में बना सकते हैं बेहतरीन करियर

12वीं क्लास पास कर ली है और आपका सपना आयुर्वेदिक डॉक्टर (Ayurvedic Doctor) बनने का है तो ये खबर आपके काम की है. बीएमएस कोर्स (BAMS Course) करके आप अपना ड्रीम पूरा कर सकते है. 12वीं क्लास में पीसीबी यानि फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलोजी होना बहुत ज़रूरी है और 12वीं क्लास के बाद आपको नीट का एग्जाम भी पास करना होगा.
नीट एग्जाम (NEET Exam) क्लीयर करते ही आपको मेरिट के आधार पर कॉलेज (College) मिलता है और अगर आपको सरकारी कॉलेज चाहिए तो उसके लिए अच्छी रैंक बनानी होगी. बीएमस ग्रेजुएट कोर्स है. इस डिग्री को मिलते ही आप कहलायेंगे आयुर्वेदिक या आयुष डॉक्टर. ये कोर्स साड़े पांच साल का है और उसी में 1 साल की इंटर्नशिप भी शामिल है. आयुर्वेद में फ़ॉर्मूला काम नहीं करता है. जुकाम-खांसी होने पर घर के नुस्खों से उसे ठीक करने की कोशिश कर सकते हैं. आयुर्वेद की दवाई सबके लिए एक जैसे नहीं होती है.
अच्छा है स्कोप
विषय कोई भी हो स्कोप सब में होता है लेकिन बात है की हमें उस विषय की कितनी जानकारी है. आयुर्वेद में स्कोप की अगर बात करें तो इसमें बहुत स्कोप होता है. इस कोर्स को करते ही आपके पास जॉब अपॉर्चुनिटी भागी चली आएगी आप सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में आप आयुर्वेदिक डॉक्टर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
मिलती है शानदार सैलरी
अगर सैलरी की बात करें तो आयुर्वेदिक डॉक्टर की शुरुआत में 50 हजार से लेकर 70 हजार रुपये का वेतन मिलता है. उसके बाद अनुभव के आधार पर सैलरी में बढ़ोत्तरी होती जाती है. तो देर किस बात जल्द से जल्द नीट की तैयारी कर अच्छे मार्क्स गेन करके अपने सपनों को एक नई उड़ान दें.