Viral Video: जब थाने के ड्राइवर ने महिला कांस्टेबल को मारा थप्पड़
Viral Video: भोजपुर के कोईलवर थाने के एक गांव में निरीक्षण करने गई पुलिस टीम के ड्राइवर ने लेडी कांस्टेबल को ही थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में ड्राइवर सरेआम महिला सिपाही के गाल पर थप्पड़ जड़ते नजर आ रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. कोईलवर थाने के वाहन चालक आतिश कुमार ने महिला कांस्टेबल को उस समय सरेआम थप्पड़ जड़ दिया, जब वहां कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. बताया जा रहा है कि कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव वार्ड नंबर 5 निवासी मो. मेराज जफर ने उसी वार्ड के निवासी मो. शमीम अहमद के खिलाफ शिकायत की थी.
मेराज ने शमीम अहमद पर उनके घर के सामने जबरन मकान बनाने का आरोप लगाया था. शिकायत के सत्यापन के लिए कोईलवर थाने की टीम वहां पहुंची तो वहां मौजूद लोगों के साथ पुलिस की नोकझोंक हुई. इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जाने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा किया.
इस मामले में कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मीडिया को बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे थे. वहां मौजूद टीम को ग्रामीण डिस्टर्ब कर रहे थे. महिला कांस्टेबल चालक को पीछे से हटा रही थीं तो उसे लगा कि कोई ग्रामीण है और उसने गलती से हाथ चला दी. दोनों पुलिसकर्मी के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं है. हालांकि वीडियो के वायरल होने से भोजपुर पुलिस की किरकिरी हो रही है.
Credit India Tv
- 6 फरवरी गुरुवार को कैसी रहेगी आपकी राशि
- छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी दफ्तरों में स्थानीय अवकाश घोषित, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी….
- सोने ने रचा एक और इतिहास, चांदी 1628 रुपये उछली
- बीजापुर में माओवादियों ने की 2 लोगों की गला रेतकर हत्या, पुलिस को मिला पर्चा
- Mahakumbh: आज PM मोदी छह साल बाद फिर संगम में करेंगे स्नान