राष्ट्रीयट्रेंडिंग

हमने गरीब को नारे नहीं, सच्चा विकास दिया: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि सरकार ने तुष्टिकरण के बजाए संतुष्टिकरण की नीति अपनाई, ताकि हर समाज और वर्ग के लोगों को उनका हक मिल सके.

प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाखों करोड़ रुपये की बचत का जिक्र करते हुए कहा कि इन पैसों का उपयोग हमने शीशमहल बनवाने के लिए नहीं, बल्कि देश बनाने में किया. प्रधानमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष को घेरने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी.

केजरीवाल पर निशाना साधा प्रधानमंत्री ने सरकार की हर घर जल योजना का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं की नजर जकूजी और स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा ध्यान तो हर घर जल पहुंचाने पर है. उन्होंने कहा कि कुछ दल युवाओं के भविष्य पर ‘आप -दा’ बनकर गिरे हुए हैं.

‘सरकार संविधान की भावना पर चल रही’ मोदी ने कहा कि सरकार संविधान की भावना को लेकर चलती है. हम जहर की राजनीति नहीं करते. दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा पर यमुना में जहर डालने का आरोप लगाया था.

आयुष्मान भारत योजना का मुद्दा उठाया प्रधानमंत्री ने राजधानी दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी को मिले, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक रूप से इसमें अड़ंगे डाल रहे हैं. उन्होंने अपनी कुरीतियों के कारण अस्पताल के दरवाजे बंद कर दिए हैं. दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है.

राहुल गांधी पर हमलावर नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बिना नाम लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा खुलेआम बोल रहे हैं. इंडियन स्टेट के सामने मोर्चा लेने वाले और लड़ाई की घोषणा करने वाले संविधान एवं देश की एकता को नहीं समझ सकते. उन्होंने कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन करवाकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों के बारे में बात करना बोरिंग लगेगा.

अपमान का आरोप

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति को क्या-क्या कहकर अपमानित किया जा रहा है. भारत ऐसी विकृत मानसिकता को छोड़कर महिला केंद्रित विकास को लेकर आगे बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री ने चुनावी भाषण दिया विपक्ष

कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण को चुनावी भाषण बताया. आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि लगता है कि पीएम जनता से कट चुके हैं.

जाति जनगणना की मांग पर पलटवार

मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर जाति जनगणना की मांग पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, जाति की बात करना कुछ लोगों के लिए फैशन बन गया है, मगर इन लोगों ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा तक नहीं दिया था. उन्होंने विदेश नीति को लेकर भी निशाना साधा. कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि जब तक विदेश नीति पर चर्चा नहीं करेंगे, तब तक ‘मैच्योर’ नहीं लगते.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button