Petrol-Diesel Price Today: कम नहीं हो रही महंगाई की मार, इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है भाव ?
Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ गई है. इस बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. देश की राजधानी समेत कई जगहों पर ईंधन के दाम एक जैसे ही हैं. हालांकि, कुछ जगहों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है. नोएडा से लेकर बिहार तक ईंधन की कीमतों में बदलाव देखा गया है.
कच्चा तेल 71 डॉलर के पार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ गई है. डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमतें दो दिनों से बढ़ रही हैं और आज 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 71.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही हैं। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 0.05 फीसदी बढ़कर 76.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
उत्तर प्रदेश के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.47 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, गोरखपुर में पेट्रोल 10 पैसे बढ़कर 96.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.09 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, प्रयागराज में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर है.
यहाँ सस्ता ईंधन
राजस्थान के जैसलमेर में पेट्रोल 36 पैसे सस्ता होकर 110.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 95.86 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर है।