राष्ट्रीय

इस पूर्व सीएम के खिलाफ मामला हुआ दर्द, धार्मिक भावनाएं भड़काने का है आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह पर शनिवार को इंदौर के तुकोगंज थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। सिंह के विरुद्ध हाईकोर्ट वकील राजेश जोशी ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि धूमिल करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है।

पुलिस के मुताबिक दिग्विजयसिंह ने इंटरनेट मीडिया पर संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की तस्वीर के साथ अनर्गल पोस्ट प्रसारित की। उज्जैन में भी दिग्विजय पर थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

आरएसएस की छवि धूमिल करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की उस ट्वीट के लिए आलोचना की है। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने उस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि यह ट्वीट तथ्यहीन तथा सामाजिक विद्वेष उत्पन्न करने वाला है।

विधानसभा क्षेत्र पांच में कांग्रेस में समन्वय के प्रयास, पूर्व मंत्री ने ली बैठक

इंदौर। शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-पांच में कांग्रेस में चुनाव लड़ने के दावेदार बढ़ते जा रहे हैं। इस कारण खींचतान भी अधिक हो गई है। विवाद दूर करने के लिए शनिवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस के इंदौर प्रभारी जयवर्धनसिंह ने होटल शेरेटन में समन्वय बैठक भी की। दरअसल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-पांच ऐसी सीट है जिसे कांग्रेस लंबे समय से हारती आ रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button