नई दिल्ली . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी के सराय रोहिल्ला इलाके में घर में घुसकर गर्लफ्रेंड की मां की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अंकित कौशिक के रूप में हुई है. उससे वारदात में इस्तेमाल बाइक, मृतका के घर की चाबी और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं. पुलिस ने कहा कि आरोपी गर्लफ्रेंड और उसके परिवार को खत्म करने गया था, लेकिन गर्लफ्रेंड की मां 55 वर्षीय पूनम ही घर पर थी. उसने कॉल करके गर्लफ्रेंड को बुलाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं आई. इसके बाद आरोपी उसकी मां की हत्या कर घर में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया था.
अंकित और पूनम की बेटी का हो गया था ब्रेकअप क्राइम ब्रांच के मुताबिक 5 जुलाई को सराय रोहिल्ला इलाके के शास्त्रत्त्ी नगर में पूनम की हत्या की गई थी. पुलिस टीम को मौके से लाश, पिस्टल व कारतूस मिले थे. जांच में पता चला कि पूनम की बेटी के प्रेमी अंकित कौशिक ने वारदात को अंजाम दिया है. अंकित और पूनम की बेटी का 12 अप्रैल को ब्रेकअप हो गया था. तब से आरोपी पूनम के परिवार को धमका रहा था. उसे शक था कि युवती के किसी और से रिश्ते हैं. जांच में पुलिस को इंस्टाग्राम पर आरोपी का एक वीडियो मिला. उसमें आरोपी गर्लफ्रेंड की मां की हत्या की बात स्वीकार की थी. वीडियो में कह रहा है कि पूनम की बेटी ने उसके साथ बहुत गलत किया. वह खुद भी आत्महत्या की बात कह रहा था. इसी बीच क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली कि आरोपी नोएडा के गांव बेहलोलपुर के पास पर्थला गोल चक्कर के पास आने वाला है. इसके बाद उसे दबोच लिया गया.
पिस्टल को वहीं फेंक दिया था
आरोपी ने बताया कि उसने ब्रेकअप बाद गर्लफ्रेंड को समझाने की बहुत कोशिश की. न तो उसका परिवार और न गर्लफ्रेंड ही उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हुई. फिर उसने बदला लेने की सोची और मोहित नाम के युवक से हथियार का इंतजाम कराया. पूनम की हत्या बाद वह पिस्टल को वहीं फेंककर फरार हो गया. पूनम का मोबाइल भी ले गया था.