धर्म एवं साहित्य
जानें सावन सोमवार के 8 उपाय, सभी संकटों से मिलेगी मुक्ति
Sawan 2023 Upay: इस बार श्रावण माह का प्रारंभ अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 4 जुलाई 2023 मंगलवार को हो गया हैँ और 31 जुलाई 2023 तक चलेगा। यानी कुल 59 दिन रहेंगे। बाला जी ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र सीहोर के ज्योतिषचार्य पं सौरभ गणेश शर्मा ने बताया की जिसमें 8 सोमवार रहेंगे। इन 8 सोमवार को शिवजी को प्रसन्न करने के लिए मात्र 8 उपाय करें जिससे शिव प्रसन्न होते हैं।
सावन सोमवार 2023
सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को रहेगा।
सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई को रहेगा।
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई को रहेगा। (अधिकमास)
सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई को रहेगा। (अधिकमास)
सावन का पांचवां सोमवार 7 अगस्त को रहेगा। (अधिकमास)
सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त हो रहेगा। (अधिकमास)
सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त को रहेगा।
सावन का आठवां सोमवार 28 अगस्त को रहेगा।
सावन सोमवार के उपाय
- सावन सोमवार को आप भगवान शिव को चावल के मात्र 4 दाने भी पूरे मनोभाव से अर्पित करेंगे तो वे प्रसन्न होकर वरदान देते हैं।
- सावन में एक आंकड़ा, एक धतूरा, एक बेर, एक संतरा भी शिव जी प्रसन्न कर सकता है।
- सोमवार के दिन यदि ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र जाप करते हुए दूध, दही, शकर, घी, शहद, गन्ने का रस आदि श्रद्धानुसार अर्पित करके शिव जी से मनचाहा वरदान पाया जा सकता है।
- भोलेनाथ मात्र एक कलश शीतल जलधारा से प्रसन्न हो जाते हैं।
- यदि शिव जी संपूर्ण भाव से एक बिल्वपत्र भी चढ़ाया जाए तो मनचाहा वरदान मिलता है।
- रात्रि को शिव मंदिर में घी का एक दीपक जलाकर आ जाएं, आपके सारे संकट मिट जाएंगे।
- शिवलिंग का पंचामृत या रुद्राभिषेक करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होकर मन शांत होता है।
- सोमवार को व्रत रखकर महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए।