सावन के महीने में बेलपत्र सहित ये 4 पौधे घर में लगाएं
सावन का महीना शुरू हो चुका है. हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है. इस महीने में भक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. इस बार सावन का महीना बहुत खास माना जा रहा है क्योंकि इस बार सावन 2 महीने का है.
सावन मास के दौरान श्रद्धा से शिवजी की पूजा करने पर भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. वहीं, वास्तु के अनुसार इस पावन महीने में कुछ पौधों को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इन पौधों को लगाने से घर में लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और आपके घर पर वास करती हैं. जिससे घर में सुख और शांति आती है.
बेलपत्र
बेलपत्र शिवजी को बहुत प्रिय हैं. सावन के महीने में भक्त भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाते हैं. माना जाता है कि बेलपत्र चढ़ाने से भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बेलपत्र से वास्तु दोष खत्म होते हैं. ऐसे में सावन के महीने में घर पर बेलपत्र का पौधा अवश्य लगाएं. वास्तु के अनुसार, इससे घर से धन की कमी दूर हो जाएगी. साथ ही, महादेव और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.
धतूरा
धतूरा भी भगवान शिव को बहुत प्रिय है. इसके बिना भी उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को धतूरा चढ़ाने से संतान-सुख की प्राप्ति होती है. वास्तु के अनुसार, सावन के महीने में घर पर धतूरे का पौधा लगाएं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से शिव जी काफी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सारी मुरादें पूरी करते हैं.
तुलसी
तुलसी को हिंदू धर्म में विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है. लगभग हर घर में तुलसी का पौधा अवश्य पाया जाता है. इसे मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. वहीं, यदि तुलसी को सावन के महीने में घर पर स्थान दिया जाए तो मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करती. इसलिए इस पावन महीने में अपने घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाएं.
चंपा
शिव पूजन के दौरान भगवान को चंपा का फूल चढ़ाया जाता है. सावन के महीने में चंपा का पौधा लगाना भी काफी शुभ माना जाता है. इससे लोगों के भाग्य रेखा बदलती है. बता दें कि सावन के महीने में इस पौधे को घर पर लगाने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. इसके साथ ही, धन कि कभी कोई कमी नहीं होती. इसलिए इस महीने में घर पर चंपा का पौधा जरूर लगाएं.