कब है वैकुंठ एकादशी? जानें महत्व, पूजन मुहूर्त व व्रत पारण का समय
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है. इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की विधिवत पूजा का विधान है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वैकुंठ एकादशी व्रत करने से व्यक्ति सभी सुखों को भोगकर अंत में वैकुंठ धाम जाता है. एकादशी व्रत करने वालों को पापों से मुक्ति मिलने की मान्यता है. पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को वैकुंठ एकादशी व्रत रखा जाता है. वैकुंठ एकादशी नए साल 2025 की पहली एकादशी होगी. जानें जनवरी में वैकुंठ एकादशी कब है-
वैकुंठ एकादशी 2025 कब है- एकादशी तिथि 09 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर प्रारंभ होगी और 10 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. वैकुंठ एकादशी व्रत 10 जनवरी 2025, शुक्रवार को रखा जाएगा.
वैकुंठ एकादशी पूजन मुहूर्त 2025-
लाभ – उन्नति: 08:34 ए एम से 09:52 ए एम
अमृत – सर्वोत्तम: 09:52 ए एम से 11:10 ए एम
शुभ – उत्तम: 12:29 पी एम से 01:47 पी एम
वैकुंठ एकादशी का महत्व- हिंदू धर्म के अनुसार, वैकुंठ एकादशी का विशेष महत्व है. यह एकादशी मोक्ष प्रदान करने वाली मानी गई है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैकुंठ एकादशी व्रत करने से वैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है.
वैकुंठ एकादशी 2025 व्रत पारण का समय- वैकुंठ एकादशी व्रत का पार 11 जनवरी 2025 को किया जाएगा. व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 08 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय सुबह 08 बजकर 21 मिनट है.