Best Electric Car : 100 में से 70 लोग टाटा की इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं, रेंज भी है जबर्दस्त
इलेक्ट्रिक कार मार्केट का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और समय से साथ कुल पैसेंजर वीइकल मार्केट शेयर में ईवी की भागीदारी भी बढ़ रही है. जहां मई 2023 में ईवी का मार्केट शेयर 2.5 पर्सेंट था, वहीं यह जून 2023 में बढ़कर 5.6 पर्सेंट हो गया. ग्राहक भी अब कार खरीदने से पहले एक बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ जरूर देख लेते हैं. अब ईवी सेगमेंट के बड़े प्लेयर की बात करें तो अब तक टाटा मोटर्स की इसमें बादशाहत दिखती है.
टाटा मोटर्स का जलवा
जून 2023 की टॉप सेलिंग कार कंपनियों की बात करें तो फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबिल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, पहले नंबर पर टाटा मोटर्स है, जिसकी नेक्सॉन ईवी प्राइम, नेक्सॉन ईवी मैक्स, टियागो ईवी और टिगोर ईवी की कुल मिलाकर 5346 यूनिट बिकी है. टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 95 पर्सेंट से ज्यादा की सालाना बढ़ोतरी हुई है. वहीं, मंथली सेल 8 फीसदी घटी है. दूसरे नंबर पर एमजी मोटर इंडिया है, जिसने बीते महीने कुल 1114 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं। हाल ही में एमजी ने भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉन्च की है. तीसरे नंबर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा रही, जिसने कुल 392 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं. महिंद्रा एक्सयूवी400 लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.
Tata Nexon EV और Tigor EV
भारत में बनी इलेक्ट्रिक कारों में अब तक Tata Nexon EV (टाटा नेक्सन ईवी) और Tigor EV (ईवी) ने सबसे बड़ी सफलता की इबारत लिखी है. कंपनी ने Nexon EV और Tigor EV अपने दोनों इलेक्ट्रिक कारों को हाल ही में अपडेट किया है, और ये दोनों भारत में बेची जाने वाली सभी इलेक्ट्रिक कारों में सबसे लोकप्रिय हैं. Tata Motors ने पिछले महीने Nexon EV, Tigor EV की 2,264 यूनिट्स बेचीं. यह पिछले साल इसी महीने के दौरान बेची गई 434 यूनिट्स की तुलना में 421 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी है.
Nexon EV की की रेंज और फीचर्स
Tata Nexon EV एसयूवी एक बार फुल चार्ज किए जाने पर 312 किमी की ARAI प्रमाणित रेंज देती है. इस कार उच्च क्षमता वाली 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी और 129 PS परमानेंट-मैगनेट एसी मोटर के साथ आती है. इस कार में 35 मोबाइल-आधारित कनेक्टेड फीचर्स भी मिलता है. जैसे कि रिमोट कमांड, वाहन ट्रैकिंग, ड्राइविंग व्यवहार विश्लेषण, नेविगेशन और रिमोट डायग्नोस्टिक्स.