Cyient DLM Multibagger Stocks: मल्टीबैगर कंपनी सायंट की सहायक कंपनी सायंट डीएलएम का शेयर लिस्टिंग के बाद से ही रॉकेट बना हुआ है। Cyient DLM में बुधवार को लगातार तीसरे दिन उछाल देखने को मिला। दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई पर कंपनी का शेयर भाव 11 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 547 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में मंगलवार को शेयर 492.45 रुपये पर बंद हुआ था.
कल 20 फीसदी उछाल के साथ अपर सर्किट लगा था
मंगलवार को Cyient DLM के शेयर में 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इस तरह कल कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लग गया और दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 504.90 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
52 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग
Cyient DLM के शेयर 10 जुलाई को सूचीबद्ध हुए थे। एनएसई पर कंपनी के शेयर 265 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 52 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 403 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। इसी तरह, कंपनी के शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य से 51.32 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 401 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।
आईपीओ निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला
इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 265 रुपये था और आज दिन के कारोबार के दौरान शेयर ने 547 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ. इस प्रकार, शेयर में अब तक इश्यू प्राइस से 106 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस तरह, जिस निवेशक ने साइंट डीएलएम आईपीओ में निवेश किया होगा, उसके पास अब तक कंपनी के शेयर होंगे, उसके निवेश का मूल्य इस समय दोगुने से भी अधिक हो गया होगा।
आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला
Cyient DLM IPO को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया। सब्सक्रिप्शन के लिए तय आखिरी दिन तक SciantDLM का IPO कुल 71.3 गुना सब्सक्राइब हुआ था।