Kia India ने 4 साल में बनाईं 10 लाख गाड़ियां, Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू
Kia India (किआ इंडिया) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आंध्र प्रदेश में अनंतपुर प्लांट से अपना 10 लाखवां वाहन लॉन्च किया है. दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज ने अगस्त 2019 में सेल्टोस के लॉन्च के साथ भारत में अपना कामकाज शुरू किया था. और इस प्लांट से बाहर आने वाला 10 लाखवां वाहन सेल्टोस फेसलिफ्ट है, जो जल्द ही बिक्री शुरू होने वाली है.कंपनी के CEO ने क्या कहा?Kia India के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO ताए-जिन पार्क ने एक बयान में कहा, “यह हमारे, हमारे कर्मचारियों और हमारे पार्टनर्स के लिए एक बड़ा पल है, जिन्होंने हमारी जर्नी को जिया और समर्थन दिया है. इन्होंने किआ को आज भारतीय कंज्यूमर्स के जीवन का अहम अंग बनाने में हमारी मदद की.
“उन्होंने आगे कहा, नई सेल्टोस देश में एक बेहतर अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है क्योंकि कंपनी भारतीय बाजार में ऑटोमोटिव एक्सीलेंस की ओर आगे बढ़ रही है.किस कार की कितनी यूनिट्ससेल्टॉस के अलावा किआ ने सोनेट की 3,32,450 यूनिट, कैरेंस की 1,20,516 यूनिट और कार्निवल की 14,584 यूनिट्स की सेल कर दी है. इसी के साथ कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लाइनअप को भी स्ट्रॉन्ग कर रही है और आने वाले समय में कई नए मॉडल्स के साथ किआ इलेक्ट्रिक कारों के बाजार पर भी अपनी हिस्सेदारी जमाने की तैयारी में है.
2023 Kia Seltos Facelift: बुकिंग और डिलीवरीकिआ इंडिया ने हाल ही में फेसलिफ्टेड सेल्टोस मिड-साइज SUV की झलक पेश की थी. कीमतों का खुलासा किए जाने से पहले नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग आज से शुरू कर दी है. खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन या अपने नजदीकी शोरूम से ऑफलाइन के जरिए इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के लिए खरीदारों को 25,000 रुपये की कीमत में टोकन खरीदना होगा.
हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली इस SUV की कीमतें अगले महीने सामने आएंगी.किआ इंडिया अब नए फेसलिफ्टेड सेल्टोस के लिए ग्राहकों के ऑर्डर ले रही है. कंपनी ने के-कोड (K-Code) की मदद से बुकिंग की पहल शुरू की है इसके जरिए बुकिंग करने वाले खरीदारो को कंपनी डिलीवरी में प्राथमिकता दे सकती है. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की डिलीवरी अगस्त 2023 में शुरू होनी है. वेरिएंट और ग्राहक के स्थान के आधार पर इसके लिए वेटिंग पीरियड 2 से 6 महीने तक बताई जा रही है. मतलब खरीदारो को सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए इतने समय तक इंतजार करना पड़ सकता है.