धर्म एवं साहित्य

शुक्र की उल्‍टी चाल करेगी मालामाल! इन लोगों का चमकेगा भाग्‍य, एक ही झट‍के में होंगे अमीर

Vakri Shukra 2023 in Kark: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करता है. जब भी ग्रह राशि बदलता है, उससे संबंधित क्षेत्र में सभी राशि वालों के जीवन पर असर पड़ता है. 23 जुलाई 2023 से शुक्र वक्री होने जा रहे हैं. धन-विलासिता, प्रेम, सौंदर्य, ऐश्‍वर्य देने वाले शुक्र की वक्री चाल हमारे जीवन पर बड़ा असर डालेगी. वहीं 3 राशियां ऐसी हैं जिन पर शुक्र की वक्री चाल का सकारात्‍मक असर होगा. इन लोगों को करियर और आर्थिक मामलों में बहुत लाभ होगा. आइए जानते हैं वो कौनसी राशियां हैं जिनके लिए शुक्र की वक्री चाल तगड़ा लाभ देगी. 

वक्री शुक्र करेंगे इन राशि वालों को मालामाल 

वृषभ राशि: शुक्र की वक्री चाल वृषभ राशि वाले जातकों को बहुत लाभ देगी. आपका साहस-पराक्रम बढ़ेगा. आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा. लोग आपकी ओर अनायास ही आकर्षित हो जाएंगे. आपके बड़े लोगों के साथ अच्‍छे संबंध बनेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय बढ़ेगी. धन आने के नए रास्‍ते बनेंगे. 

कर्क राशि : शुक्र कर्क राशि में ही वक्री हो रहे हैं. शुक्र की उल्‍टी चाल कर्क राशि वालों को बड़ा लाभ देगी. इन जातकों के जीवन में कई सकारात्‍मक बदलाव होंगे. परिवार में सुख-सहयोग बढ़ेगा. आपके जीवन में खुशहाली आएगी. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. आप नई योजनाओं पर काम करेंगे. पार्टनरशिप से लाभ होगा. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है.

मकर राशि : मकर राशि वालों को शुक्र की वक्री चाल बहुत शुभ फल देगी. आपको लव लाइफ में सफलता मिलेगी. पार्टनर से अच्‍छी बनेगी. करियर के लिए समय अच्‍छा है. नौकरी में स्थिति मजबूत होगी. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. कारोबार करने वालों की प्रगति होगी. विशेष तौर पर विदेश से जुड़े लोगों को खूब तरक्‍की मिलेगी. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button