Instagram ने पेश किया नया फीचर, रील्स बनाना होगा और मजेदार, टेम्प्लेट्स हुए अपग्रेड्स
इंस्टाग्राम भारत और दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाले टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है. टेम्प्लेट ब्राउजर भी उनमें से एक है, जो यूजर्स को अनुशंसित, ट्रेंडिंग और क्रिएटर्स द्वारा सहेजे गए टेम्प्लेट या ऑडियो के आधार पर कैटेगरी के आधार पर टेम्प्लेट ब्राउज़ करने में सक्षम करेगा.
मेटा ने इंस्टाग्राम पर टेम्पलेट ब्राउजर नाम से एक नया फीचर पेश किया है. यह फीचर इंस्टाग्राम रील्स टेम्प्लेट के लिए एक नया अपडेट है और इससे यूजर्स के लिए रील्स बनाना आसान हो जाएगा.एक रील शेयर करते हुए इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने कहा कि कंपनी क्लिप्स और म्यूजिक के अलावा Text जोड़ने की सुविधा देगी.
फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा यूजर्स के लिए ट्रांजिशन और AR इफेक्ट्स भी ला रही है. रील बनाते समय लोग इनका जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर पाएंगे.रील्स पर दिखाएं क्रिएटिविटीमोसेरी ने आगे कहा कि हम मानते हैं कि कोई भी क्रिएटिव हो सकता है. क्रिएटिविटी आर्टिस्टिक मास्टरपीस या प्रोफेशनल लोगों तक ही सीमित नहीं होती. कभी-कभी आपको सिर्फ थोड़ी सी इंस्पिरेशन चाहिए, जो टेम्पलेट्स के तौर पर आपको मिलेगी.
इंस्टाग्राम रील के तहत यूजर्स 15 मिनट तक की वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. यूजर्स टिकटॉक और यूट्यूब शॉर्ट्स की तरह इंस्टाग्राम पर भी वीडियो को शॉर्ट-फॉर्म और पोर्टरेट फॉर्मेट में पोस्ट करते हैं.यूजर्स को मिलेगी ये परमिशनखबर के मुताबिक, टेम्प्लेट कस्टमाइज के योग्य होंगे, जो यूजर्स को क्लिप जोड़ने या हटाने, व्यक्तिगत क्लिप के समय को एडजस्ट करने या किसी भी पहले से लोड किए गए एलिमेंट को एडिट करने की परमिशन देंगे.
इंस्टाग्राम (Instagram) ने कहा कि हम रील्स इंस्टाग्राम पर बनाना और शेयर करना आसान और ज्यादा मज़ेदार बनाने के लिए रील्स टेम्प्लेट फ़ीचर का निर्माण जारी रखेंगे. बीते हफ्ते ही मेटा ने अनाउंस किया था, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर रियल-टाइम अवतार कॉल शुरू कर रहा है.