अन्य खबर

Discounts on Mahindra Cars: इस 7-सीटर कार पर मिल रहा 73 हजार का डिस्काउंट, Thar और Bolero पर भी बंपर छूट

देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Mahindra जुलाई में अपनी पॉपुलर कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है. कंपनी के चुनिंदा मॉडलों पर 73,000 रुपये तक की बड़ी छूट ऑफर की जा रही है. Mahindra अपनी Thar 4X4, XUV300, Bolero, Bolero Neo और Marazzo MPV पर छूट ऑफर कर रही है. जुलाई 2023 में महिंद्रा की कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट ऑफर के बारे में जान लेते हैं.

Mahindra XUV300

इस लिस्ट में पहला नाम आता है महिंद्रा एक्सयूवी300 का. इस शानदार एसयूवी पर 55000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके कुछ वेरिएंट पर 5 से लेकर 52 हजार तक की बचत हो सकती है. वहीं, इसके डीजल वेरिएंट पर 20 हजार से लेकर 55 हजार तक की छूट मिल रही है.

Mahindra Bolero

ग्राहक जुलाई 2023 में महिंद्रा बोलेरो पर कुल 60 हजार रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके बेस-स्पेक B4 वेरिएंट पर 37000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है और B6 और B6 (O) वेरिएंट पर क्रमश: 25000 रुपये और 60000 रुपये की छूट दी जा रही है. भारत में महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये के बीच है.

Mahindra Thar 4×4

महिंद्रा अपनी थार 4×4 वर्जन पर 30 हजार का धांसू डिस्काउंट ऑफर दे रही है. इसके O और LX वेरिएंट पर कैश छूट के साथ काफी फायदा लिया जा सकता है. कंपनी की ये एसयूवी काफी फेमस है. ऐसे में इसमें काफी दमदार फीचर्स दिए गए हैं. इसकी एक्सशोरुम कीमत 13.87 लाख से लेकर 16.57 लाख रुपये है.

Mahindra Bolero Neo

महिंद्रा बोलेरो नियो के N4 वेरिएंट पर इस महीने 22000 रुपये की छूट मिल रही है. इसके मिड-स्पेक N8 वेरिएंट पर 31000 रुपये का लाभ मिल रहा है, जबकि टॉप-स्पेक N10 R और N10 (O) पर 50000 रुपये की छूट मिलती है. आपको बता दें क भारत में महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत 9.63 लाख रुपये से 12.14 लाख रुपये के बीच है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button